दुर्ग :न्यूज : 36 : स्कूल चौक बघेरा दुर्ग में एक व्यक्ति चाकू लेकर आने-जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा था, पुलिस को सूचना मिलने से मौके पर दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। जिससे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम रितेश बद्री उर्फ गणेश देवांगन पिता नंद कुमार देवागंन उम्र 29 साल निवासी वार्ड बधेरा, थाना व जिला दुर्ग का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू को जप्त कर गिरफ्तार किया गया है उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 63/2024 धारा 25 (1-बी), 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही किया गया।