Sunday, December 22, 2024

बस में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी

सरगुजा : न्यूज 36 : अंबिकापुर में अंतरराज्यीय बस स्टैंड में एक युवक की लाश बस के स्लीपर कोच में मिलने से सनसनी फैल गई है। बता दें कि रायगढ़ से अंबिकापुर चलने वाली बस सुबह अंबिकापुर के लिए निकली हुई थी। इस दौरान अभय नामक युवक अंबिकापुर के लिए टिकट लेकर रायगढ़ से बैठा था, लेकिन जब युवक अंबिकापुर पहुंचा तो स्लीपर सीट पर युवक का मृत शरीर पाया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि युवक रायगढ़ से ठीक-ठाक हालत में बस में चढ़ा था। इसके बाद अंबिकापुर पहुंचने के बाद सभी सवारी अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर उतर गए, लेकिन कुछ देर बाद भी युवक नहीं उतरा तो बस के क्लीनर ने जाकर उठाने का प्रयास किया तो पता चला कि युवक की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है साथ ही आधार कार्ड के अनुसार युवक की पहचान कर ली गई है और उनके परिजनों की खोजबीन की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news