Saturday, January 24, 2026

अर्धनग्न मिले युवक के शव मिलने से सनसनी

मर्डर या हार्ट अटैक ? जांच में जुटी पुलिस

भिलाई : न्यूज़ 36 : कुम्हारी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या या किसी अन्य आपराधिक घटना से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत सामान्य हार्ट अटैक से होने की आशंका है। हालांकि, स्थिति पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

Oplus_16908288

पुलिस के अनुसार, जियो पेट्रोल पंप के पीछे युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। मौके पर उसकी उम्र करीब 27 से 30 वर्ष के बीच आंकी गई। युवक की शर्ट खुली हुई थी और बेल्ट भी खुली मिली। शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए, जिससे पुलिस को हादसे या मारपीट की आशंका नहीं है।

नहीं हो पाई है शव की पहचान

कुम्हारी थाना प्रभारी ने बताया कि किसी संदिग्ध तथ्य का पता नहीं चला है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में युवक की पहचान को लेकर पूछताछ की जा रही है। युवक यहां तक कैसे पहुंचा और कहां से आया था, इस पर भी जांच की जा रही है।

Oplus_16908288

शर्ट और जूते उतरे हुए थे

CSP छावनी प्रशांत पैकरा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हार्ट अटैक से मौत का प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि संभवतः युवक वॉशरूम के लिए गया होगा, वहां अटैक आने पर उसने जूते उतारे और गर्मी के कारण शर्ट के बटन खोले होंगे। वहीं लेटने के बाद उसकी मौत हो गई और शव उसी अवस्था में बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल, किसी आपराधिक घटना के संकेत नहीं मिले हैं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news