02 अधिकारी एवं 06 कर्मचारियों को किया गया नगद ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत
थाना भिलाई नगर से नारकोटिक्स एक्ट एवं नेवई के हत्या के प्रयास के प्रकरण में न्यायालय से हुई है आरोपियों को सजा
भिलाई : न्यूज़ 36 : (भापुसे) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, जिला दुर्ग ने दिनांक 29दिसंबर 25 को पुलिस कण्ट्रोल रूम सेक्टर-06 भिलाई में 02 अधिकारियों एवं 06 कर्मचारियों को प्रकरण में उल्लेखनीय कार्य करने पर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

थाना नेवई के अप.क्र. 162/2024, धारा 307, 120-बी, 34 भादवि के प्रकरण में माननीय न्यायालय व्दारा आरोपियों को 10-10 वर्ष की सजा के प्रकरण में विवेचक उप निरीक्षक सुरेन्द्र तारम एवं प्र.आर. सूरज पाण्डेय, भागवत वर्मा एवं आरक्षक रवि बिसाई, ओमप्रकाश श्रीवास व विनय कुमार को तथा थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 484/2025, धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में माननीय न्यायालय व्दारा आरोपियों को दी गयी सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किए जाने पर विवेचक
उप निरीक्षक मन्नू लाल यादव एवं प्र. आर. भागवत वर्मा, रोशन भुवाल, आरक्षक ओमप्रकाश श्रीवास, विनय कुमार व राजेश चन्द्रौल को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया है।
