Thursday, October 16, 2025

CGPSC से माइनिंग इंस्पेक्टर में चयन में साईंस कालेज दुर्ग के 5 स्टूडेंट्स

दुर्ग : न्यूज़ 36 : शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के भूगर्भशास्त्र विभाग से अध्ययन किए हुये 5 विद्यार्थियों का चयन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर द्वारा आयोजित माइनिंग इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है, जबकि दो विद्यार्थियों का नाम प्रतीक्षा सूची में है। यह जानकारी देते हुए भूगर्भशास्त्र के विभागध्यक्ष डॉ. एस.डी. देशमुख ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में कु. प्रिया सिन्हा, संदीप कुमार, दीपेश कुमार ठाकुर, विकास सिंह राजपूत तथा पुकेश कुमार नाग शामिल है। इनके अलावा दो विद्यार्थी खेमराज नेवरा तथा सुशांत कुमार का नाम प्रतीक्षा सूची में है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने भूगर्भशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व सफलता पर प्रसतता व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य विभागों के विद्यार्थियों के लिये भी यह एक उदाहरण है।

भूगर्भशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. प्रशांत कुमार श्रीवास्तव तथा महाविद्यालय कैरियर काउर्सिल प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. पद्मावती ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रारंभ में लोक सेवा आयोग द्वारा माइनिंग इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के परिणाम घोषित किए गए थे, इन विद्यार्थियों को इंटरव्यू की तैयारी से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने हेतु महाविद्यालय द्वारा 27 सितम्बर को एक मॉक इंटरव्यू आयोजित किया गया था, इस इंटरव्यू में उपस्थित 6 विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को उनकी वेशभूषा छत्तीसगढ़ से संबंधित ज्ञान, समसामयिक घटनाओं की जानकारी तथा छत्तीसगढ़ की खनिज सम्पदा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए थे। विशेषज्ञों द्वारा दिए गए इन महत्वपूर्ण सुझावों का सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिला और भूगर्भशास्त्र विभाग के 5 विद्यार्थियों का चयन माइनिंग इंस्पेक्टर के पद हेतु हुआ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने वाले विद्यार्थियों हेतु महाविद्यालय के कैरियर काउंसिलिंग प्रकोष्ठ द्वारा इसी प्रकार के मॉक इंटरव्यू आयोजित कर परीक्षार्थियों को प्रोत्साहन देने के साथ उनकी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news