भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई में नेवई थाना अंतर्गत बुजुर्ग महिला और उसके पति के खाते से ठगों ने करीब 5.91 लाख रुपए उड़ा लिए। कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट खराब होने पर बुजुर्ग ने ऑनलाइन शिकायत करने इंटरनेट से नंबर सर्च करके कॉल किया। आरोपियों ने उसे फीस जमा करने लिंक भेजा।
रकम ट्रांसफर करते ही उसके और पति के अकाउंट से पैसे निकल गए। मैत्री नगर, रिसाली निवासी मोनोसीजा चटर्जी (61 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि मेरे स्ट्रीट की लाइट बंद पड़ी थी। इसलिए निगम में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने इंटरनेट पर सर्च कर टोल फ्री नंबर निकाला। 22 अक्टूबर को कॉल किया तो मुझे 5 रुपए जमा करने कहा गया। मैंने ऑनलाइन भुगतान कर दिया, लेकिन सामने वाले ने पेमेंट नहीं आने की जानकारी दी।
अगले दिन 23 अक्टूबर तक मेरे खाते से 10 बार में 4 लाख 91 हजार 244 रुपए और पति आनंदिता चटर्जी के खाते से तीन बार में 1 लाख 252 रुपए ट्रांसफर हो गए। इस प्रकार दोनों के खाते से कुल 5 लाख 91 हजार 496 रुपए की रकम निकाल ली गई।
आप की राय
[yop_poll id="1"]
