साईस कालेज दुर्ग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर 2 दिवसीय कार्यशाला कल से, छत्तीसगढ़ शासन के 3 केबिनेट मंत्री होंगे शामिल
दुर्ग : न्यूज़ 36 : शासकीय विश्वनाथ यादव तामत्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में उच्चशिक्षा विभाग छ.ग. शासन द्वारा दो एवं तीन जनवरी 2026 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीय ज्ञान प्रणाली का एकीकरण एक समग्र शैक्षिक परिकल्पना विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि उच्चशिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला की महत्ता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है, कि कार्यशाला में छत्तीसगढ़ शासन के तीन कैबिनेट मंत्री एक साथ शामिल होंगे। डॉ. सिंह के अनुसार कार्यशाला के मुख्य अतिथि टकराम वर्मा, मंत्री राजस्व आपदा प्रबंधन, पुर्नवास एवं उच्चशिक्षा होंगे। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य गजेन्द्र यादव करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब होंगे। विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी उपस्थित रहेंगे। डॉ. अजय सिंह के अनुसार शारदा समूह झाबुआ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रौद्योगिक संस्थान, सूरत के जनजाति विकास केन्द्र के सदस्य ओम प्रकाश शर्मा का भी आमंत्रित व्याख्यान होगा।
आयुक्त, उच्चशिक्षा विभाग छ.ग. शासन रायपुर के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय कार्यशाला में छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रत्येक जिले के अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य, आईक्यूएसी समन्वयक तथा एनईपी समन्वयकों को मिलाकर लगभग 100 प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा छ.ग. के 5 संभागों के अपर संचालक, उच्चशिक्षा भी कार्यशाला में शिरकत करेंगे। आयोजन समिति के डॉ. ए.के. खान के अनुसार इस कार्यशाला में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रोफेसर सच्चिानंद शुक्ला, कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पकंज नयन पाण्डेय, खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर लवली शर्मा, बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव, बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ए.डी.एन. बाजपेयी, पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति प्रोफेसर विरेन्द्र सारस्वत, रायगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ. ललित प्रकाश पटेरिया एवं अम्बिकापुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेन्द्र लाखपाले भी इस कार्यशाला के दौरान उपस्थित रहेंगे। यह पहला अवसर है, कि साईंस कालेज, दुर्ग में उच्चशिक्षा विभाग रायपुर द्वारा आयोजित कार्यशाला में छत्तीसगढ़ प्रदेश के उच्यशिक्षा के लगभग सभी शीर्षस्थ मंत्री, अधिकारी, कुलपतिंगण उपस्थित रहेंगे।आयोजन समिति की डॉ. जगजीत कौर सलूजा के अनुसार कार्यशाला के आरंभ में आयुक्त, उच्चशिक्षा संतोष देवांगन स्वागत भाषण एवं विषय प्रर्वतन करेंगे। उद्घाटन सत्र के पश्चात् राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारतीय ज्ञान परंपरा का समावेश विषय पर डॉ. अतुल कोठारी का मुख्य व्याख्यान होगा। इस कार्यशाला में पूरे प्रदेश से चयनित लगभग 25 विभिन्न विषयों के प्राध्यापक भी हिस्सा लेंगे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय में निर्मित रिकॉर्डिंग एवं प्रसारण स्टूडियो “विद्यावाणी” का लोकार्पण भी अतिथिगण करेंगे। कार्यशाला में अन्य आमंत्रित व्याख्यानों में गुरुघासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल, आईआईटी मिलाई के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव प्रकाश तथा विद्या भारती भोपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवीन्द्र कनहेरे के आमंत्रित व्याख्यान शामिल है।
