Friday, November 28, 2025

सेल में नहीं थम रहा दुर्घटनाओं का सिलसिला, 11 महीने में 12 कर्मियों की मौत

यूनियनों में आक्रोश

चेयरमैन, बोर्ड मेंबर, ईडी, सीजीएम को मिल रहा मोटा वेतन, प्रमोशन, पीआरपी व इंक्रीमेंट, मजदूरों के हिस्से में सिर्फ दर्द

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र सहित पूरे सेल में दुर्घटना से होने वाली मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। बीएसपी में शनिवार को हुई मजदूर की मौत के बाद इस साल 2025 में जान गंवाने वाले श्रमिकों व कर्मियों की संख्या 13 पहुंच चुकी है।
यूनियनों ने आक्रोश जताते हुए कहा है कि सेल में दिन रात पसीना बहाने वाले मजदूरों के खून की कीमत पर उत्पादन किया जा रहा है। चेयरमेन, बोर्ड मेंबर, ईडी, सीजीएम को मोटा वेतन, इंक्रीमेंट, पीआरपी व प्रमोशन मिल रहा नी है। इस्पात मंत्रालय/डीजीएफएएएसएलआई रा/फैक्ट्री इंस्पेक्टर / राज्यों के चीफ आफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर चुपचाप तमाशा देख रहे हैं।

Oplus_16908288

सेल की यूनिटों में दुर्घटनाओं से मौतें :-

1. यूनिट का नाम बीएसपी दुघर्टना 31 जनवरी-2025 मृतक का नाम -ओम प्रकाश ठेका कर्मचारी, ठेका कंपनी का नाम – ग्रौप सट्रपिंग टेक्नोलॉजी स्थान मर्चेंट मिल शिपिंग लाइन नं.-190, 2. बोकारो 12 फरवरी मृतक का नाम मनोज कुमार ठेका कर्मचारी, कोक ओवेन कोल टावर नं.3, 3. यूनिट का नाम रामनगर कोलियरी, 16 फरवरी मृतक का नाम केदार पान नियमित कर्मचारी पीएम डूबरीडीह क्यूरी, गुआ माईस, 22 जून मृतक चरण पुर्ती कर्मचारी 56 वर्ष- पीएम, 5. राउरकेला 21 जुलाई मृतक अभिराम महतो ठेका कर्मचारी एएम ठेका कंपनी का नाम लक्की इंटरप्राईजेज, एसएमएस-2, 6. बोकारो मे 14 अगस्त मृतक शिल जोगी शर्मा ठेका कर्मचारी ठेका कंपनी का नाम अतुल कंस्ट्रक्शन ब्लास्ट फर्नेश कर्नवर्टर क्रमांक 1, दुघर्टना 7. यूनिट का नाम बर्नपुर 27 अगस्त मृतक सुनील कुमार सिन्हा ठेका कर्मचारी 12 एएम ब्लास्ट फर्नेस कनवर्टर, 8. बोकारो 29 अगस्त, मृतक बिनय कुमार ठेका कर्मचारी कंपनी का नाम अतुल कंस्ट्रक्शन ब्लास्ट फर्नेश -5 मैकेनिकल, सीएमओ दुर्गापुर 25 सितंबर मृतक आकाश मंडल ठेका कर्मचारी एएम, ठेका कंपनी का नाम – एक्सप्रेसवे एचसी स्टांक यार्ड, बोकारो 28 सितंबर, मृतक (3) ठेका कर्मचारी ब्रजेश महथा प्रवीर कुमार लाहरी एएम-एस बी कंस्ट्रक्शन, एसएमएस 2.10 वीं दुर्घटना चंद्रपुर फेरो अलॉय प्लांट में एक स्थाई अपंगता का भी मामला है. 11. बीएसपी 15 नवंबर मृतक देवेंद्र चंद्राकर (43 वर्ष) ठेका कर्मचारी ठेका कंपनी-एम मोहन / मेकॉन लोकेशन एसएमएस-21

बीएकेएस ने कहा सेफ्टी पर हो फोकस

बीएसपी सहित सेल में बढ़ रहे हादसों व मजदूरों और कर्मचारियों की मौतों के बढ़ने पर यूनियनों ने सेफ्टी पर सवाल उठाया है। बीएएकेएस यूनियन ने कहा है कि सेल के समी प्लांटों में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इनमें ठेका श्रमिक व आम कमर्चारी की जान जा रही है। इस्पात पत्पादन मजदूरों के खून की वीमत पर नहीं होना चाहिएए। सेफ्टी व इनके कार्यक्रम पर करड़ों रुपए खर्च करने वाले

स्थानीय व सेल प्रबंधन मजदूरों कर्मचारियों की जमीनी सेफ्टी व अफसरों को लापरवाही पर ध्यान दिए जाने की जरुरंत है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news