Sunday, January 25, 2026

ट्रेन हादसे में घायल संध्या मांझी को सर्व समाज कल्याण समिति का सहारा

भिलाई : न्यूज़ 36 : केम्प 2, पुरानी मछली मार्केट निवासी अवधेश मांझी की सुपुत्री संध्या मांझी का हाल ही में एक दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना में दाहिना हाथ कट गया। गंभीर रुप से घायल संध्या मांझी का इलाज वर्तमान में रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल में जारी है।

Oplus_16908288

संध्या मांझी के पति ठेका मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी की उम्र 9 वर्ष और बेटे की उम्र 5 वर्ष बताई गई है। अचानक हुए इस हादसे के बाद परिवार पर आर्थिक और मानसिंक संकट गहरा गया है।

इस कठिन परिस्थिति में संध्या मांझी ने आज एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ से उनके कार्यालय में भेंट कर सहायता का अनुरोध किया। इंद्रजीत सिंह ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल एक माह का राशन उपलब्ध कराने के साथ-साथ आगे इलाज में यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

सर्व समाज कल्याण समिति द्वारा इस सहयोग को सामाजिक दायित्व की भावना से किया गया बताते हुए कहा गया कि भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर परिवार को सहायता प्रदान की जाएगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news