भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई स्टील प्लांट इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल सेक्टर-10 की सेवानिवृत्त एचएम श्रीमती सरोज हेनरी का निधन हो गया। उनकी प्रार्थना सभा 18 जनवरी रविवार को दोपहर बाद 3:00 बजे से 174 ए रूआबांधा सेक्टर भिलाई स्थित निवास में होगी और इसके बाद अंतिम यात्रा क्रिश्चियन कब्रिस्तान नेहरू नगर के लिए निकलेगी, जहां शाम 4:00 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्वर्गीय एम के हेनरी की पत्नी सरोज हेनरी अपने पीछे बेटों शिराज हेनरी, फिरोज हेनरी और बेटी भावना लॉरेंस सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है।
