Friday, November 28, 2025

सरदार 150 यूनिटी मार्च – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत जिला स्तरीय पदयात्रा,

दुर्ग : न्यूज़ 36 : एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज दुर्ग जिले में “सरदार 150 यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया गया। यह जिला स्तरीय पदयात्रा प्रातः 9 बजे पटेल चौक, दुर्ग से प्रारंभ हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। देशभक्ति के सुरों से गूँजते वातावरण में निकली इस रैली में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने सिर पर खुमरी धारण कर पदयात्रा का नेतृत्व किया तथा सेल्फी जोन में नागरिकों के साथ संवाद व फोटो सेशन कर जनसंपर्क किया।

Oplus_16908288

यात्रा के दौरान मार्गभर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। समाज के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के साथ लगभग 8 से 10 किलोमीटर की यात्रा पूरी की। विभिन्न स्थानों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।

पदयात्रा का समापन महाराजा चौक, दुर्ग में हुआ। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल (दुर्ग लोकसभा), विधायक ललित चंद्राकर, जिला अध्यक्ष सुरेश कौशिक, महापौर अलका वाघमर, सरस्वती बंजारे, नीलम चंद्राकर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा और तख्तियाँ थाम रखी थीं, जिन पर लिखा था —

“लौह पुरुष सरदार पटेल — एकता के प्रतीक, राष्ट्र के रक्षक।”

सभी ने सरदार पटेल 150 यूनिटी थीम पर आधारित टोपी और टी-शर्ट धारण की हुई थी। सांसद विजय बघेल ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों का विलय कर अखंड भारत की नींव रखी थी।”

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा, दिव्या कलिहारी, प्रीतपाल बेलचांदन सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और राष्ट्रीय एकता के संकल्प के साथ किया गया

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news