Monday, December 23, 2024

संगीता शाह ने नामांकन दाखिल किया, भाजपा के रिकेश की बड़ी परेशानी, कांग्रेस की राह हुई आसान

भिलाई : वैशाली नगर विधानसभा से संगीता केतन शाह ने नामांकन दाखिल कर दिया है उनके नामांकन दाखिल करते ही बीजेपी में हलचल मच गई है और पार्टी में दो फाड़ नजर आने लगे हैं ।

बीजेपी के अनेक कार्यकर्ता संगीता शाह के साथ । संगीता शाह के निवास पर भाजपा के कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा हुआ है , बीजेपी के सारे कार्यकर्ता उनसे फोन पर संपर्क में अगर वे चुनाव लड़ती है और नामांकन वापस नहीं लेती है तो बीजेपी को हार का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उनके जो कार्यकर्ता है वो सब भाजपा के कार्यकर्ता है।

बीजेपी के कार्यकर्ता रिकेश सेन के कार्यालय में कुछ देर समय दे रहे है और वही संगीता शाह के कार्यालय में नजर आ रहे हैं ।

संगीता शाह ने जब नामांकन दाखिल किया उनके साथ सैकड़ो की भीड़ नजर आई वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंची थी और भाजपा का विरोध कर रही है और उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ दिया है।

जन समर्थन के लिए आभार- संगीता शाह

आज वैशालीनगर विधानसभा परिवार के आशीर्वाद से हमने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान वैशालीनगर के मेरे परिवारजनों का स्नेहरूपी अपार जन समर्थन मुझे प्राप्त हुआ।आप सभी के प्रेम एवं समर्थन के लिए आभार है, आपके समर्थन एवं स्नेह ने व्यवस्था परिवर्तन व आदर्श विधानसभा के संकल्प को मजबूत किया है।

संगीता शाह के बयान से झलक रहा है कि वह नामांकन वापस नहीं लेंगी और चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है उनके कार्यकर्ता उनके साथ है वैशाली नगर की जनता को अपने परिवार मान रही है इसीलिए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है .

मुश्किल हुई रिकेश सेन की राह

संगीता शाह के चुनाव लड़ने से सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के सेन को होगा क्योंकि पहले से ही पार्टी में अंदरूनी कलह चल रही है और कोई कार्यकर्ता नहीं चाहता कि रिकेश सेन विधायक चुनाव जीते बीजेपी के कुछ पार्षद कांग्रेस के संपर्क में है तो कुछ पार्षद संगीता शाह के संपर्क में है .

मुकेश चंद्राकर की स्वच्छ छबि अन्य प्रत्याशियों पर भारी

मुकेश चंद्राकर भिलाई जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और लगातार सक्रिय हैं जनता उनके कार्यों को जान भी रही है भिलाई की जनता टोल से परेशान थी उन्होंने टोल मुफ्त करवा दिया और आत्मानंद स्कूल भिलाई में लाने बड़ी भूमिका निभाई है ,सरल स्वभाव ,मिलनसार होने से आम आदमी उन तक आसानी से पहुंच रहा है वो हमेशा लोगो के लिये उपलब्ध रहते हैं , इस वजह से जनता में लोकप्रिय भी और लोगों का रुझान उनकी तरफ ज्यादा नजर आ सकता है ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news