Friday, November 28, 2025

सेल क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू बर्नपुर ने सेल रांची को हराया

भिलाई : न्यूज़ 36 : सेल क्रिकेट चैंपियनशिप सोमवार से सिविक सेंटर क्रिकेट ग्राउंड में शुरु हो गई। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक पवन कुमार थे व विशिष्ट अतिथि के रूप में उप महाप्रबंधक सौरभ शुक्ला थे। कार्यक्रम का आयोजन बीएसपी के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधा विभाग द्वारा किया गया। प्रतियोगिता 15 नवंबर तक चलेगी। इस अवसर पर महाप्रबंधक जेएन ठाकुर, उप महाप्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद, उप प्रबंधक अभिजीत भौमिक सहित विभागीय लोग उपस्थित थे। इस चैंपियनशिप में सेल के इस्को बर्नपुर, डीएसपी दुर्गापुर, बीएसएल- बोकारो, सेल- रांची, आरएसपी राउरकेला, एसएसपी सेलम, कॉर्पोरेट ऑफिस, एसआरयू, सीएफपी-चंद्रपुर वीआईएसएल- भद्रावती और बीएसपी की टीम भाग ले रही हैं। पहले मुकाबले में इस्को-बर्नपुर की टीम ने सेल- रांची को 119 रनों से पराजित किया। निर्णायक आरपी सिंह, कौशल वर्मा, सुनील डडसेना, संतोष सोनी, पीयूष साहू, हरप्रीत सिंह तथा अशोक रिगरी थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news