भिलाई : न्यूज 36 : पुलिस को सूचना मिली कि भिलाई नगर के एक कुख्यात बदमाश के पास एक काले रंग का बैग है, जिसमें कोई मादक पदार्थ हो सकता है।सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर युवक को पकड़ा।आरोपी से 5 किलो 400 ग्राम गांजा कीमत 55,000 को बरामद किया गया। बुधवार को भिलाई नगर पुलिस को सूचना मिली कि महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 7 के पास सागर कंदरा उर्फ मग्गा नामक युवक एक काले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए रखा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी सागर कंदरा को पकड़ा पुलिस ने सागर से एक काले रंग के बैग में रखा गांजा बरामद किया। आरोपी के विरोध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई न्यायलय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया आरोपी सागर उर्फ मग्गा “24” वर्ष निवासी रुआबंधा थाना भिलाई नगर का आदतन गुंडा बदमाश है उसके विरोध भिलाई नगर थाने में लूट, छेड़छाड़, मारपीट व अवैध हथियार रखने के कुल 14 प्रकरण दर्ज हैं।