Friday, November 28, 2025

प्रार्थना सभा को लेकर बवाल, धर्मांतरण के शक में दो समुदाय आमने-सामने

भिलाई : न्यूज़ 36 : नेवई थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में आज रविवार सुबह एक घर में चल रही प्रार्थना सभा को लेकर माहौल अचानक गर्म हो गया। एक महिला पर गुपचुप तरीके से धर्मांतरण करवाने का आरोप लगने के बाद बजरंग दल और साहू समाज के लोग मौके पर जमा हो गए और विरोध शुरू कर दिया। कुछ ही देर में भीम आर्मी के लोग भी पहुंच गए, जिससे तनाव और बढ़ गया।

प्रार्थना सभा को बताया ‘धर्मांतरण की कोशिश’

स्थानीय संगठनों का आरोप है कि मनोज साहू और उनकी पत्नी लंबे समय से अपनी धार्मिक गतिविधियों के ज़रिए मोहल्ले में लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। बताया गया कि जिस घर में रविवार को प्रार्थना हो रही थी, वहां 30–40 लोग मौजूद थे। मोहल्लेवासियों का दावा है कि साहू दंपति पहले हिंदू थे और घर के बाहर मंदिर बनवाया था, लेकिन बाद में अपना धर्म बदल लिया और अब दूसरों को भी ऐसा करने के लिए कहते हैं।

पहले मंदिर बनवाया, अब लोगों को रोकने का आरोप

बजरंग दल की जिला संयोजक ज्योति शर्मा का कहना है कि संबंधित महिला कई सालों से लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रही है। मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया कि वह मंदिर परिसर में लोगों को रुकने से भी मना करती है और विरोध करने पर धमकाती थी।

साहू समाज ने फंडिंग का मुद्दा उठाया

साहू समाज के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि इस घर में पिछले चार सालों से बाहर जिलों के लोग आते-जाते हैं और यहां धार्मिक गतिविधियां होती हैं। उनका कहना है कि इस पूरे संचालन को विदेशों से आर्थिक मदद मिल रही है, इसलिए मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।

ईसाई समाज का तर्क – प्रशासन को पहले ही दी थी सूचना

उधर, ईसाई समाज के प्रतिनिधियों ने थाने पहुंचकर कहा कि नियमित प्रार्थना सभा की जानकारी पहले ही पुलिस व प्रशासन को दे दी थी। उनका कहना है कि यहां कोई दबाव या लालच देकर धर्म बदलवाने की कोशिश नहीं की जाती, बल्कि कुछ लोग अपनी इच्छा से ईसाई धर्म अपनाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन भी दिया है।

Oplus_16908288

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दोनों पक्षों के बयान दर्ज

विवाद बढ़ता देख पुलिस अधिकारी और बल तुरंत मौके पर पहुंचा। महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई। घर के अंदर मौजूद सभी व्यक्तियों से पूछताछ की गई और बयान दर्ज किए गए। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत रहने की सलाह देते हुए भीड़ को वापस भेज दिया।

आगे की कार्रवाई जांच के बाद

सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि सभी संबंधित पक्षों के बयान एकत्र किए जा रहे हैं। तथ्य स्पष्ट होने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रशासन इस पूरे मामले पर कड़ी नजर रखे हुए है।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news