Friday, November 22, 2024

Roger Binny BCCI President: बीसीसीआई को मिला 36वां बॉस, पहली बार पद पर बैठेगा वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी

Roger Binny BCCI President: बीसीसीआई को मिला 36वां बॉस, पहली बार पद पर बैठेगा वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई का निजाम बदल गया है। बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नया अध्यक्ष मिल गया है। वार्षिक आम बैठक (AGM) में भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी (Roger Binny) पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह बोर्ड का अध्यक्ष पद पर बैठेंगे।

यह चुनाव महज औपचारिकता थी क्योंकि पहले ही उनका चुना जाना तय हो गया था। गांगुली को 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली थी। वह अगले तीन साल तक दोबारा अध्यक्ष चुने जा सकते थे लेकिन किसी ने उनका समर्थन नहीं किया। (Roger Binny BCCI President)

कौन हैं रोजर बिन्नी?

रोजर बिन्नी भी सौरव गांगुली की तरह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं। हालांकि उन्होंने कप्तानी नहीं की है। बिन्नी 1983 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। 67 साल के बिन्नी भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रह चुके हैं। तेज गेंदबाज होने के साथ ही बिन्नी निचले क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज थे और टीम को कई बार मुश्किल से निकाला है।

बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष हैं

रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष हैं। 1928 में आर. ई. ग्रांट गोवन बीसीसीआई के पहले अध्यक्ष बने थे। वह 1933 तक इस पद पर रहे। भारत ने 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। सौरव गांगुली बीसीसीआई नियमति अध्यक्ष बनने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेटर थे। गांगुली के अध्यक्ष बनने के बाद भारत ने अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला था। रोजर बिन्नी बीसीसीआई के पहले अध्यक्ष हैं, जो वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।

1979 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले रोजर बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 47 और वनडे में 77 विकेट चटकाए हैं। बल्लेबाजी में भी उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 830 और वनडे में 629 रन हैं। उन्होंने टेस्ट में 5 फिफ्टी भी जड़ी है। (Roger Binny BCCI President)

बीसीसीआई के अन्य पदों पर इन्हें मिली जिम्मेदारी

उपाध्यक्ष: राजीव शुक्ला
सचिव: जय शाह
संयुक्त सचिव: देवजीत सैकिया
कोषाध्यक्ष: आशीष शेलार

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news