दोनों पक्षों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
भिलाई : न्यूज़ 36 : मंगलवार को रिसाली निगम की कांग्रेस पार्षद के पति व देवर को मोहल्ले के लोगों ने जमकर पीट दिया। आरोप है कि दोनों शराब के नशे में थे, तथा रिटायरमेंट की पार्टी में आकर गाली गलौज कर रहे थे। दोनों पक्षों ने निवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पार्षद का नाम ईश्वरी साहू बताया गया, जो नगर निगम के वार्ड 15 मोहारीभाटा की पार्षद है। उनके खिलाफ संभागायुक्त कार्यालय में महतारी वंदन योजना के फॉर्म में हस्ताक्षर करने के नाम पर पैसे लेनदेन का मामला चल रहा है। इसी मामले में उन्हें एमआईसी से भी हटाया गया था । हटाया गया प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से निवई पुलिस ने बताया कि मोहारी भाटा निवासी उमेश रावटे की की दादी दो दिन पूर्व रिटायर हुई थी । जिसकी पार्टी चल रही थी। इसी दौरान पार्षद ईश्वरी साहू उसका पति प्रदीप साहू गाली गलौज करते हुए वहां पहुंच गए तथा पार्टी का विरोध करने लगे । वहां मौजूद लोगों ने समझाने की कोशिश की जब नहीं माने तो लोगों ने पार्षद ईश्वरी साहू के पति प्रदीप साहू तथा उसके देवर की पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी जमकर प्रसारित हो रहा है । प्रदीप साहू ने नेवई थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है, वहीं उमेश रावटे ने भी प्रदीप साहू के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
