Thursday, December 12, 2024

रिसाली पार्षद मनीष यादव द्वारा बुजुर्ग व्यक्तियों का घर घर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है

भिलाई : न्यूज़ 36 : रिसाली पार्षद मनीष यादव द्वारा बुजुर्ग व्यक्तियों जो चल फिर नहीं सकते हैं, उनके लिए एक कदम उठाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूरा सिस्टम लेकर घर घर पहुंचकर कार्ड बनाया जा रहा है और कार्ड वितरण कर सहायता प्रदान किया जा रहा है एक बहुत ही मानवतावादी और सामाजिक कदम है।
यह पहल न केवल बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए, बल्कि समाज के सभी वर्गों के लिए लाभकारी होगी। आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं, जिससे उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवर लॉन्च किया है। इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। मनीष यादव ने कहा लोगों को सुविधा उपलब्ध कराना मेरी नैतिक जिम्मेदारी
है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news