रिटायर कर्मियों ने कहा- विपरीत परिस्थितियों में सेक्टर-6 सोसाइटी ने दिया संबल..
भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में एक आयोजन में सोसाइटी के माह जून या उसके पूर्व सेवानिवृत्त हुए बीएसपी के सदस्य कर्मियों को विदाई दी गई। सोसाइटी के अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शॉल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया।
इस दौरान रिटायर कर्मियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने कहा कि सोसाइटी की साख हमारे वरिष्ठ कर्मियों की मेहनत का नतीजा है। इसे बरकरार रखना हम सबका दायित्व है। इस दौरान रिटायर हुए कर्मियों में ओमप्रकाश शर्मा,मिकाइल और डीपी वर्मा सहित कई अन्य ने अपने विचार रखते हुए भिलाई स्टील प्लांट तथा इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 के साथ जुड़ी यादों को साझा किया। इन रिटायर कर्मियों ने विशेष रूप से इस तथ्य को रेखांकित किया कि विपरीत परिस्थितियों में किस तरह सोसाइटी के ऋण से राह आसान हुई और एक बड़ा संबल मिला।
इन रिटायर होने वाले कर्मियों में फायर ब्रिगेड से कृष्णकुमार,दल्ली राजहरा से अजीत कुमार,दीनदयाल वर्मा,ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से सिम्हाचलम, रामचंद्र साहू,प्लांट गैरेज से सुरजीत सिंह,मंगल सिंह वर्मा,पोखन ठाकुर, दामोदरन,जनरल एस्टेब्लिशमेंट से पीके राव,प्यारेलाल,सीएच पूर्णचंद्रा राव,टुमन कुमार चतुर्वेदी, ऑक्सीजन प्लांट-2 से उत्तम कुमार, ओमप्रकाश,रावघाट माइंस से सूर्य प्रसाद मंडावी,एलडीसीपी से उत्तम कुमार नायक,एमएसजी से डीपी वर्मा,मर्चेंट एंड वायर रॉड मिल से संतन पटेल,रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से मदनलाल,मोहम्मद सलीम,सिंटर प्लांट-2 से महेश कुमार,युगल किशोर,आरटी एंड आर शॉप से मोहनलाल,कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से वेदराम नीलकमल,के पोट्टैया,पवन कुमार सोनी,देवलाल,शिक्षा विभाग से असिम कुमार,प्लेट मिल से सुभाष चंद्र वर्मा,पोखनलाल,मिकाइल, मशीन असेंबलिंग एंड री-इंजीनियरिंग शॉप (मार्स)से तिलकपुरी गोस्वामी,रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से हरिओम प्रकाश, लाइजनिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन से सुभाषभाई पटेल,ब्लास्ट फर्नेस से सकतराम,रामकिशन साहू,पुनीराम साहू,स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से राजेंद्र कुमार,केदार सिंह और टाउनशिप इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग विभाग से जयप्रकाश पांडेय शामिल हैं।
इस अवसर पर संचालक मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती इंदरजीत कौर व अमिताभ वर्मा सहित सदस्य हरिराम यादव,जे के गहिने,विनोद कुमार वासनिक,कुलेश्वर चंद्राकर,श्रीमती नीरजा शर्मा और पवन कुमार साहू सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक एम मुरलीधर और आभार संचालक मंडल के सदस्य विनोद कुमार वासनिक ने व्यक्त किया।