Monday, December 23, 2024

रिटायर सदस्यों ने सराहा बीएसपी सेक्टर-4 सोसाइटी के कामकाज को

भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त हुए सदस्यों को ससम्मान विदाई दी सोसाइटी ने

भिलाई : न्यूज़ 36 : बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने समारोह का आयोजन कर माह नवंबर 2024 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इस दौरान रिटायर कर्मियों ने सम्मान के लिए आभार जताया और अपने सेवाकाल से जुड़ी यादें साझा करते हुए सोसाइटी से जुड़े रहने की इच्छा जताई।सोसाइटी के अध्यक्ष पूरन देवांगन ने रिटायर कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान अध्यक्ष पूरन देवांगन ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव सामने आता है लेकिन सोसाइटी का सभी वरिष्ठ साथियों से संबंध पूर्ववत बने रहेगा। वरिष्ठ साथियों का मार्गदर्शन न सिर्फ भिलाई इस्पात संयंत्र बल्कि हमारी सोसाइटी के लिए भी हमेशा हितकारी होगा।
इन रिटायर सदस्यों में रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से एजाज अली, जुगराम बिसेन, चुमन लाल कोलियारा, वायर रॉड मिल से कामेश्वर प्रसाद, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल आर्गनाइजेशन से संजय मार्घड़े, वीरेंद्र कुमार पटनायक, सीआरएम (मेकेनिकल) से रमेश कुमार साहू, मटैरियल रिकवरी विभाग से लिंगाराजू, एआर शॉप से जितेन्द्र सिंह, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से शेखर कुमार शर्मा, फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप से समरेश कुमार मिश्रा,दिनेश कुमार साव, मेडिकल से एम विजया राज ,कृष्णा कुमार शुक्ला , प्लेट मिल से कालीचरण नायक, एसएमएस-2 से मनोहर सिंह, मर्चेंट मिल से उत्तम कुमार करियारे, कृष्ण प्रसाद, स्टोर्स से दशरथ प्रसाद अहिरवार और पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन से एचएल ठाकुर शामिल हैं।
इन रिटायर सदस्यों ने अपने उद्बोधन में सम्मान के लिए आभार जताया वहीं सोसायटी की कार्य प्रणाली को भी सराहा। रिटायर सदस्यों ने सोसाइटी के कर्मचारियों के व्यवहार और सहयोगात्मक रवैये की तारीफ करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में आसानी से ऋण दिलाने में यहां के कर्मियों की भूमिका अहम रही। रिटायर सदस्यों ने कहा कि जीवन के इस पड़ाव में भी हम सोसाइटी के नियमित सदस्य बनें रह सकें, इस पर कार्य समिति को विचार करना चाहिए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर, असमां परवीन,संचालक मंडल सदस्यगण पुरुषोत्तम सिंह कंवर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर, नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी तथा सोसायटी के कर्मियों में  मैनेजर सुदीप बनर्जी, पिजुष कर, नारायण साहू, सुरेश कुमार  सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। मंच संचालन संचालक शशिभूषण  सिंह ने और आभार प्रदर्शन संचालक विपिन बंछोर ने व्यक्त किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news