Friday, January 23, 2026

बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव सोसाइटी ने रिटायर कर्मियों को दी विदाई, डिप्टी कलेक्टर का भी किया सम्मान

रिटायर कर्मियों ने कहा- सेक्टर-4 सोसाइटी की कार्यप्रणाली निष्पक्ष व त्वरित परिणाम वाली

भिलाई : न्यूज़ 36 : बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 में समारोह का आयोजन कर माह दिसंबर 2025 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इस दौरान भिलाई स्टील प्लांट की सेवा में रहे सोसाइटी के सदस्य और वर्तमान में पीएससी के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित यशवंत देवांगन का भी सम्मान किया गया।
समारोह में स्वागत उपरांत सोसाइटी के अध्यक्ष पूरनलाल देवांगन ने सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर रिटायर कर्मियों को भविष्य की शुभकामनाएं दी। अपने उद्बोधन में श्री देवांगन ने कहा कि सभी रिटायर कर्मियों ने न सिर्फ भिलाई स्टील प्लांट को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है बल्कि हमारी सोसाइटी को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने में अपना विशिष्ट योगदान दिया है। सोसाइटी परिवार अपने इन वरिष्ठ साथियों का योगदान हमेशा याद रखेगा।
इस दौरान रिटायर कर्मियों ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। इन कर्मियों का समवेत स्वर में कहना था कि सोसायटी की निष्पक्ष व त्वरित कार्य प्रणाली का उन्हें हमेशा लाभ मिला। रिटायर कर्मियों ने बताया कि सेवाकाल की शुरुआत में जब सदस्य बनने का अवसर मिला तो ज्यादातर ने सेक्टर-4 सोसाइटी को ही चुना क्योंकि हमारे वरिष्ठ भी यहां की कार्यप्रणाली से पूरी तरह संतुष्ट थे।

Oplus_16908288

हमें भी पूरे सेवाकाल में कभी शिकायत का अवसर नहीं मिला। इन रिटायर कर्मियों में स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से चेतन लाल, एसीडब्ल्यूई से पंकज लाल साहू, मशीन असेम्बलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप -1 (मार्स) से जयकुमार बंजारे, देवचरण, वायर रॉड मिल से लक्ष्मण प्रसाद मिरी, प्लेट मिल से शंभू प्रसाद देवहरि, पीएनई जनरल से लक्ष्मी नारायण, आरएमपी-2 से धर्मराज पोया, मर्चेंट मिल से अजय कुमार तिवारी, सिंटर प्लांट-3 से हठील कुमार सिंह, फायर ब्रिगेड से झब्बू लाल परगनिहा, ब्लूमिंग एंड बिलेट मिल से संजय पवार, ब्लास्ट फर्नेस सुशील कुमार राघव और आरईडी-1 से दीपक कुमार ज्योतिषी शामिल हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष असमां परवीन, अशोक राठौर, संचालक मंडल सदस्य जानकी राव, सतानंद चंद्राकर, शशि भूषण ठाकुर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर और नितिशा साहू तथा सोसायटी के कर्मियों में मैनेजर सुदीप बनर्जी, पिजुष कर, नारायण साहू एवं सुरेश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। मंच संचालन संचालक वेद प्रकाश सूर्यवंशी और आभार प्रदर्शन संचालक विपिन बन्छोर ने किया।

देवांगन ने जताया आभार, खुद को बताया परिवार का हिस्सा

इस दौरान राज्य लोक सेवा आयोग से उप जिलाधीश के पद पर चयनित यशवंत कुमार देवांगन ने सम्मान के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि विगत 7 वर्षों में बीएसपी का सेवाकाल यादगार रहा और सेक्टर-4 सोसाइटी से भी उनका लगाव रहा। उन्होंने कहा कि वह खुद को बीएसपी और सोसाइटी परिवार का हिस्सा मानते हैं। इस दौरान देवांगन का सम्मान करते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष पूरन देवांगन ने कहा कि बीएसपी के इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप (ईआरएस) विभाग में सेवा देते हुए समय निकाल कर तैयारी करना और डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होना आज के युवाओं के लिए सही मायनों में आदर्श है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news