भिलाई : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं । यह परीक्षा कल्याण महाविद्यालय में 17 दिसंबर को हुई थी। इस परीक्षा में 469 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिनको अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसमें पीएचडी प्रवेश लिखित परीक्षा में 50% से अधिक अंक हासिल करने वाले सामान्य वर्ग के परीक्षार्थी शामिल है। और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग दिव्यांग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परीक्षार्थियों को प्राप्त अंकों में 5% अंकों की छूट दी गई है ।