विदाई में याद आया सोसाइटी से लिया पहला लोन, अपनी यादें साझा कर भावुक हुए बीएसपी कर्मी
भिलाई : न्यूज़ 36 : बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने समारोह का आयोजन कर माह मार्च 2025 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इस दौरान रिटायर कर्मियों ने सम्मान के लिए आभार जताया और अपने सेवाकाल से जुड़ी यादें साझा की। किसी कर्मी को सोसायटी के ऋण से लिया गया पहला ब्लैक एंड व्हाइट टेलीविजन याद आया तो किसी को यहां के ऋण से परिवार की पूरी की गई जरूरत की याद आई।
स्वागत उपरांत सोसाइटी के अध्यक्ष पूरन देवांगन ने रिटायर कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के प्रति रिटायर कर्मियों का स्नेह हमेशा बना रहेगा। इस दौरान कर्मियों ने भी अपनी बातें रखीं।
पीएनई (सामान्य) से रिटायर आशा चौरसिया ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा- यहां स्टाफ और पदाधिकारियों का व्यवहार बहुत ही अच्छा रहा, कोई भी जरूरत हो तो तुरन्त पूरी की गई। उन्होंने कहा कि हम रिटायर लोग चाहते हैं कि भविष्य में भी सोसाइटी से ऐसा ही सहयोग मिलता रहे।
इलेक्ट्रिकल टेस्टिंग लेबोरैटरी (ईटीएल) से रिटायर अरूप रॉय ने सोसाइटी की कार्य प्रणाली की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की कार्य संस्कृति आगे भी ऐसे ही बनाए रखिए। वायर रॉड मिल से शिव कुमार डे ने अपना सेवाकाल याद करते हुए कहा कि जब मैंने पहला नियमित ऋण लिया था तो सोसाइटी से 5000 रूपए मिले थे, जबकि आज इस नियमित ऋण की सीमा 5 लाख तक की है, जो कि कर्मचारी हित में है।
मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप (मार्स)-1 से रिटायर बी वी दुर्गा प्रसाद ने कहा- हमारे लिए सोसाइटी कुबेर का खजाना रही है, हमें जब भी जरूरत पड़ी ऋण मिलता रहा। टाउनशिप इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग विभाग (टीईईडी) से रिटायर रघुवीर प्रसाद पाटिल ने कहा- कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा देने में इस सोसाइटी का कोई मुकाबला ही नहीं है और यही परंपरा अनवरत चलती रहे।
वायर रॉड मिल कर्मी रहे हीराराम वैकर ने कहा कि- मैंने पहले लोन से ब्लैक एंड व्हाइट टीवी खरीदा था, आज रिटायरमेंट पर अपने पुराने दिनों की याद ताजा हो गई। अन्य कर्मियों ने भी सोसाइटी की कार्यप्रणाली को सराहा और भविष्य में भी सोसाइटी की उन्नति की कामना की।
अन्य रिटायर कर्मियों में टाउनशिप इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग विभाग (टीईईडी) से प्रकाश महाले, प्लेट मिल से पीलू राम साहू, ब्लास्ट फर्नेस से बुधैया, रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से राम बलि और रामप्रवेश सिंह, सीआर (रिफ्रैक्ट्री) से सुखदेव, भंडार से आर राम मूर्ति, वायर रॉड मिल से रवीन्द्र कुमार नागले, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से दया राम धुर्वे और पीताम्बर वर्मा, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल आर्गेनाइजेशन से नरेंद्र कुमार और प्रह्लाद सिंह ठाकुर, कैपिटल हैवी मेंटेनेंस-3 से धनुष राम निषादराज, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से विजय कुमार पशीने, मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप (मार्स)-1 से कुलेश्वर और सतर्कता से विनोद कुमार सिंह शामिल हैं।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर, असमां परवीन,संचालक मंडल सदस्यगण पुरुषोत्तम सिंह कंवर, विपिन बन्छोर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,और नितिशा साहू तथा सोसायटी के कर्मियों में मैनेजर सुदीप बनर्जी, पिजुष कर, नारायण साहू, सुरेश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। मंच संचालन संचालक शशिभूषण सिंह ने और आभार प्रदर्शन संचालक वेदप्रकाश सूर्यवंशी ने व्यक्त किया।
–