रायपुर : न्यूज 36 : राशनकार्ड नवीनीकरण की तिथि बढ़ाई गई है। अब 15 अगस्त तक नवीनीकरण के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने यह निर्देश जारी किए हैं। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए अब लोग मोबाइल एप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। विभाग का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें और समय पर अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण करवा सकें।
इसके साथ ही, विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण करवा लें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
आप की राय
[yop_poll id="1"]