Sunday, January 25, 2026

सेल ने दिसंबर में अधिक बिक्री का बनाया रिकार्ड

भिलाई : न्यूज़ 36 : देश की महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम और देश के अग्रणी इस्पात उत्पादकों में से एक, रास्टील अथारिटी आप इंडिया लिमिटेड ने के बीते दिसंबर में 2.1 मिलियन टन अनंतिम विक्रय दर्ज करके एक और उपलब्धि हासिल की है। यह दिसंबर व 2024 की तुलना में लगभग 37 प्रतिशत ज्यादा है।

Oplus_16908288

इस दौरान कंपनी ने विभिन्न उत्पाद श्रेणियों और बिक्रय माध्यमों में नए कीर्तिमान स्थापित किए, साथ ही इन्वेंट्री (स्टाक ) में भी महत्वपूर्ण कमी आई है। यह प्रदर्शन सेल द्वारा ग्राहकों को समय पर डिलीवरी देने पर फोकस करने की वजह से रहा। सेल हाल के दिनों में नए उत्साह के साथ ब्रांडिंग पहलों पर भी जोर दे रहा है।

इस प्रदर्शन ने सेल को वित्तीय वर्ष 2025-26 में अपनी विकास गति को बनाए रखने में मदद की है। अप्रैल दिसंबर 2025 के दौरान कुल बिक्री मात्रा 14.7 मिलियन टन पहुंच गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की 12.6 मिलियन टन की तुलना में लगभग 17 प्रतिशत की वृद्धि है। घरेलू बाजार में बनाए गए रिकार्ड के अतिरिक्त, निर्यात मात्रा में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो वैश्विक स्तर पर सेल की बढ़ती उपस्थिति को रेखांकित करती है। यह निरंतर सुधार, सेल की मजबूत बाजार उपस्थिति, ग्राहक-केंद्रित पहलों और परिचालन उत्कृष्टता को उजागर करता है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में, सेल की यह रिकार्ड तोड़ उपलब्धियां कंपनी की न केवल भारत के अग्रणी इस्पात निर्माताओं में इसकी स्थिति मजबूत करती हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी शीर्ष इस्पात कंपनियों के बीच भी, सेल को एक उच्च पायदान पर ले जाने की उम्मीद दिलाती हैं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news