Thursday, March 13, 2025

रमन सिंह ने विधानसभा चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने का किया आग्रह

रायपुर। राजस्थान और मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग तेज हो रही है। बुधवार को छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग स्वीप से विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (17 नवम्बर) की मतदान तारीख को आगे बढ़ने का आग्रह किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने निर्वाचन आयोग से आग्रह करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (17 नवंबर) के निकट छठ पूजा का पर्व आने से बड़ी संख्या में मतदाता इस निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे। मैं ECI SVEEP से आग्रह करता हूँ कि दूसरे चरण के मतदान को आगे बढ़ाने की कृपा करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता इस चुनाव से जुड़कर अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएँ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news