रायपुर: CG BREAKING : हिट एंड रन (Hit and run Law) के मामले में अब 10 साल की सजा व जुर्माने का प्रविधान को लेकर ट्रक चालक हड़ताल (Truck Drivers Strike) पर चले गए हैं। इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ समेत पुरे देश में देखने को मिल रहा है। वाहन चालकों की हड़ताल (drivers strike) से पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। पेट्रोल नहीं मिलने की अफवाह से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल लेने के लिए लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी हैं। वहीं इसी असुविधाओं के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है, कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ट्रकचालकों की हड़ताल को देखते हुए आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति के लिए आज दोपहर साढ़े तीन बजे प्रदेश के संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेंगे।