Friday, November 28, 2025

पवित्र प्यार बच्चों से मिलता है, उनसे मिलना अच्छा लगता है : रिचा मिश्रा

भिलाई : न्यूज़ 36 : मानसरोवर विद्यालय जंजगिरी (अंग्रेजी माध्यम) में बाल दिवस का उत्सव बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री रिचा मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग उपस्थित रही। मुख्य अतिथि रिचा मिश्रा का पुष्प गुच्छ से अभिनंदन मानसरोवर विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार साहू ने किया तथा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हेड कांस्टेबल मुसाफ़िर सिंग, देवानंद शर्मा का पुष्प गुच्छ से स्वागत उप प्राचार्य मनीष सोनगेन, प्रशासक सृजन साहू तथा हेड मिस्ट्रेस स्वाति मैडम ने किया।

Oplus_16908288

नन्हे नन्हे बच्चों के बीच पहुंचकर मुख्य अतिथि ने केक काटा और उन्हें खिलाते हुए बाल दिवस की बधाई दी । उन्होंने कहा कि मुझे बच्चों के बीच जाना, उनसे मिलना बहुत अच्छा लगता है । उनसे बात करके सच्चे प्यार की अनुभूति होती है । इन बच्चों के अच्छे परवरिश और शिक्षा के लिए हमें बहुत कुछ आगे बढ़कर करना होगा।
इस दौरान विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया। बाल वैज्ञानिकों ने अपने हाथों से बनाए मॉडलों के माध्यम से अपने वैज्ञानिक प्रतिभा को सामने लाया। सुश्री रिचा मिश्रा ने कहा कि पहला वैज्ञानिक बच्चा होता है, जिनके भीतर अनेक प्रश्न होते हैं। जिनके उत्तर की तलाश बच्चा करता रहता है, वहीं से उसके भीतर की जिज्ञासा सामने आती है और नया अविष्कार हो जाता है।
विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत व्यस्तता के बाद भी मुख्य अतिथि अपना कीमती समय निकालकर बच्चों से मिलने के लिए हमारे बीच आई है।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news