Thursday, February 6, 2025

देह व्यापार का भांडा फूटा, ग्राहक बन पुलिस पहुंची लॉज, 7 धरे गए

भिलाई : न्यूज़ 36 : मुखबिर के जरिए पुलिस को पावर हाउस के प्रभात लॉज में देह व्यापार की सूचना मिली थी। पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची, पुलिस ने छापा मार कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। छावनी पुलिस के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी की पावर हाउस के प्रभात लॉज में देह व्यापार होता है। जिसके तहत एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने छावनी सीएसपी हरीश पाटिल के नेतृत्व में एक टीम बनाई। टीम में छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर, एएसआई वरुण देवता, हेड कांस्टेबल जसपाल सिंह, कांस्टेबल जितन नारायण, महिला कांस्टेबल पद्मिनी कौशिक को शामिल किया गया। इसकी मॉनिटरिंग एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर कर रहे थे । पुलिस ने लॉज में दबिश देकर संदिग्ध हालत में सात लोगों को गिरफ्तार किया। निलेश वर्मा “19” निवासी पामगढ़ जिला जांजगीर, सुप्रभात शील “44” निवासी रवि शुक्ला मार्केट भिलाई राजेंद्र यादव “37′ निवासी गिरधारी नगर चंडी मंदिर के आगे दुर्ग मंजू लहरे उर्फ मंजू लहरिया “20” निवासी दुर्ग मंदिर के पास सतनामी मोहल्ला जामुल लक्ष्मी हलदर उर्फ मेगा “38” निवासी रामनगर सुपेला, संगीता बंजारे “26” निवासी ग्राम परसदा थाना रनचीरई जिला बालोद, भारती उर्फ संगीता बंजारे “26” निवासी आदर्श नगर उतई व राहुल वर्मा निवासी भिलाई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी निलेश वर्मा लॉज में ठहरने वाले ग्राहकों के लिए लड़कियां उपलब्ध कराता था।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news