दुर्ग : न्यूज़ : 36 : जनपद पंचायत दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, नगपुरा में शुक्रवार को सुशासन तिहार समाधान शिविर का भव्य आयोजन हुआ। शिविर में आम जनता की समस्याओं का मौके पर त्वरित समाधान किया गया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। आयोजन में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मौके पर विधायक चंद्राकर ने कहा कि देश में अगर कोई गारंटी चलती है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चलती है, और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गारंटी पर जनता का अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संकल्प पत्र में किए गए वादों को अब जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को 21 क्विंटल धान पर 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया गया है, और महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता दी जा रही है। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिल रहा है।
शिविर में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से प्राप्त कुल 4642 आवेदनों में से 4456 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। जनपद पंचायत को प्राप्त 3491 में से 3488, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्राप्त 1426 में से 1420, पेंशन के 300 में से अधिकांश, स्वच्छ भारत मिशन के 228 में से 223 और राशन कार्ड के 124 में से 121 आवेदनों का समाधान किया गया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए, आठ लाभार्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस, और राशन कार्ड भी प्रदान किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। शिविर में जल संरक्षण और बाल विवाह रोकथाम को लेकर उपस्थित जनसमूह को शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर हरवंश मिरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, जनपद सीईओ रूपेश पांडेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सदस्य प्रिया साहू, माखन सरिता साहू, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।