भिलाई : इंदिरा गांधी शासकीय पीजी कॉलेज वैशाली नगर के अंग्रेजी विभाग ने “बायोडाटा लेखन और आवेदन पत्र तैयार कैसे करें ” का वैल्यू एडेड कार्यक्रम का आयोजन किया है। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में दस दिनों का कोर्स है। विभाग ने 19 दिसंबर को उद्घाटन सत्र का आयोजन किया। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन अभिषेक दास थे। संस्था की प्रमुख डॉ. अलका मेश्राम ने विभाग को बधाई दी और कहा कि अंग्रेजी विभाग लोगों के लाभ के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। जो छात्रों के लिए काफी सराहनीय है। विभाग प्रमुख डॉ. मेरिली रॉय ने वैल्यू एडेड कार्यक्रम के महत्व पर बात की और डॉ. रबिंदर छाबड़ा ने रिसोर्स पर्सन का परिचय दिया और कार्यक्रम को संबोधित किया। एमए तृतीय अंग्रेजी की अदिति तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। अतिथि सहा प्रा जयश्री रेड्डी ने अभिषेक दास जी का स्वागत किया। वैल्यू एडेड कार्यक्रम के लिए 245 छात्रों ने पंजीकरण कराया। इस अवसर पर अन्य छात्र और संकाय भी उपस्थित थे।