Monday, November 11, 2024

केंद्रीय जेल में कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप

दुर्ग : न्यूज़ 36 : जेल में निहित कैदी सुंदर जीत जाल 30 वर्ष की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। बैरक में उसकी अचानक तबीयत खराब हुई और झटका के कारण वह नीचे गिर गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जेल प्रबंधन ने इसकी जानकारी मृतक के परिवार वालों को दी। सुबह मृतक के परिवार वाले मर्चुरी में पहुंच गए थे परंतु वहां पर कोई जिम्मेदार अधिकारी या कर्मी न होने के कारण परिवार वालों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। मृतक के परिवार वालों ने सुंदर की अचानक हुई मौत पर संदेह व्यक्त करते हुए उसके साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है।
गांजा तस्करी के आरोप में आरोपी सुंदर जीत जाल 30 वर्ष निवासी कोसा नगर उड़िया पारा वार्ड नंबर 3 सुपेला भिलाई 26 अक्टूबर 2023 से जेल निहित था। शुक्रवार की सुबह जेल प्रबंधन ने सुंदर के परिवार वालों को सूचना दी कि सुंदर की मौत हो गई है और उसके बॉडी को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है, सभी वहीं पहुंचे। इसके बाद परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंच गए परंतु कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वहां उन्हें कारण बताने उपस्थित नहीं था। जिसको लेकर परिवार वालों में आक्रोश प्राप्त हो गया था।
मृतक सुंदर लाल की बुआ का लड़का राजन सागर ने कहा कि दो दिन पूर्व ही सुंदर की बुआ सामान छोड़ने और उससे मिलने गई हुई थी। तब वह न बीमार था ना उसे कोई परेशानी थी। अचानक आज सुबह उसके मौत की जानकारी दी गई। मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। ना हमें स्पष्ट कुछ बताया गया न ही कोई अधिकारी जानकारी दे रहे हैं। अचानक उसकी मौत होना संदेह को जन्म दे रहा है।
मृतक के जीजा ने कहा कि कल ही सुंदर की माता उसे मिलने गई हुई थी, तब वह ठीक था। अचानक कैसे मौत हुई । उसके साथ कोई अनहोनी या हादसा हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
जेल अधीक्षक मनीष संभाकर ने बताया कि पाटन थाना क्षेत्र के एक एनडीपीएस मामले में सुंदर जाल को जेल में रखा गया था। शुक्रवार की सुबह लगभग 7:30 बजे उसे अचानक झटका आया और वह अपने बैरक में अचेत हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां लगभग 8:15 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान जुडिशियल टीम मौजूद रही तथा पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई ताकि कोई संदेह उत्पन्न ना हो और स्थिति स्पष्ट रहे।
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि सुंदर जीत जाल 26 अक्टूबर 2023 से एक मामले में जेल निरुद्ध था। आज सुबह उसकी मौत होने के बाद कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई थी। कोतवाली थाना में जीरो में मामला दर्ज किया गया है ।इसके बाद पद्मनाभपुर थाना की टीम पहुंचकर मामले को देख रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं जो साक्ष्य मिलेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news