भिलाई नगर : 19 दिसंबर 2023 छत्तीसगढ़ नई सरकार का प्रथम विधानसभा सत्र आज सुबह प्रारंभ हुआ इस अवसर पर नए विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने शपथ दिलाई इस अवसर पर नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ डॉ रमन सिंह नए विधानसभा अध्यक्ष बने । सत्र के पहले दिन विप में उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने डॉ रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर सौजन्य मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज विधानसभा में डॉ. रमन सिंह से सौजन्य भेंट की। उन्होंने डॉ. रमन सिंह को सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं। श्री पाण्डेय ने कहा कि डॉ. रमन सिंह को संसदीय परंपराओं और विधि विधायी कार्यों का लम्बा अनुभव है, निश्चित ही उनके अनुभवों का लाभ इस सदन को और छत्तीसगढ़ की जनता को भी मिलेगा।