Friday, January 23, 2026

पीएम आवास योजना की लाटरी 30 को

भिलाई : न्यूज़ 36 : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) भारत सरकार का एक प्रमुख मिशन है, जिसका क्रियान्वयन आवास और शहर कार्य मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। योजना से निर्मित घरो में पानी, बिजली, शौचालय, रसोई जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल है।

Oplus_16908288

आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के निर्देशानुसार 30 जनवरी को दोपहर 10.30 बजे निगम मुख्य कार्यालय सभागार कक्ष में आवास आबंटन की लाटरी आयोजित है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एएचपी किफायती आवास मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक के विभिन्न परियोजना स्थलों में निर्मित आवासों का आबंटन किया जाना है। सक्षम स्वीकृति प्राप्त कर कुल अंशदान राशि का 10 प्रतिशत राशि तथा बेदखली व्यवस्थापन हेतु हितग्राही अंशदान 75 हजार रूपये निगम कोष में जमा कराया जा रहा है।

Oplus_16908288

शासन के नियमानुसार लाटरी में वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनो को प्राथमिकता के आधार पर भूतल के आवास आबंटित किया जायेगा। वहीं अन्य हितग्राहियों को भूतल के साथ-साथ अन्य तल के आवास आबंटित किया जाना है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news