Friday, November 28, 2025

अवैध काम करने वालों पर पुलिस ने नाकाबंदी कर की धर पकड़

भिलाई : न्यूज़ 36 : जिले के महत्वपूर्ण स्थानों में रात्रि के समय पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर एवं सुनसान आउटर क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते हुए जांच की गई । यह चेकिंग रात्रि 11:00 बजे से आधी रात 2:00 बजे तक की गई। अवैध रूप से शराब,मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए यह नाकाबंदी की गई थी।
पुलिस ने बताया कि जिले में 10 महत्वपूर्ण स्थान में नाकाबंदी के पॉइंट लगाए गए थे।

Oplus_16908288

इस नाकाबंदी अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 417 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों, अवैध रूप से शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले, अवैध वस्तुओं की तस्करी करने वाले लोगों की धर पकड़ एवं जांच की गई।

यहां लगाए गए थे नाकाबंदी के पॉइंट

जिले में अंजोरा चौकी के सामने, बाफना टोल प्लाजा, जेवरा सिरसा चौकी के सामने, डीपीएस चौक भिलाई, बोगदा पुलिया जामुल, कुम्हारी टोल प्लाजा, तिरंगा चौक अमलेश्वर, तर्री घाट पाटन, रिसामा चौक अंडा, गंडई चौक धमधा आदि में नाकाबंदी के पॉइंट लगाए गए थे। इस दौरान सभी थाने के प्रभारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
रात्रि में बाहर निकलने वाले एवं देर रात तक घूमने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गई है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 406 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई जिसमें 230 ई चालान के माध्यम से मोटर व्हीकल की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 11 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेजा गया है।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news