भिलाई : न्यूज़ 36 : वाई शेप ब्रिज के पास हुई वाहनों की टक्कर में घायल व्यक्ति की घटनास्थल पर पड़ी सोने की अंगूठी को नगर सैनिक महिला निष्ठा साहू ने ईमानदारी का परिचय देते हुए वापस लौटाया।

पुलिस ने बताया कि 7 दिसंबर की शाम को वाई शेप ब्रिज पर आशीष कुमार निवासी सुपेला की वाहन सीजी 07 सी जेड 4373 को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे आशीष कुमार बेहोशी की अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे।घटना के समय पीछे से आ रही नगर सैनिक महिला निष्ठा साहू ने तत्परता एवं ईमानदारी का परिचय देते हुए मौके पर गिरी हुई सोने की अंगूठी को सुरक्षित रूप से उठाकर सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल यातायात पुलिस को सुपुर्द किया।
पुलिस ने उक्त सोने की अंगूठी एवं दुर्घटना के दौरान सुरक्षित किया गया हेलमेट को यातायात मुख्यालय नेहरू नगर में पीड़ित व्यक्ति के परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
