भिलाई : न्यूज़ 36 : नंदिनी मड़ई मेला में लोहे का कड़ा पहन कर घूम रहे का असामाजिक किस्म के युवकों से लोहे का कड़ा निकाला गया। नंदिनी नगर क्षेत्र में आयोजित मड़ाई मेला शांतिपूर्वक संपर्क कराने एवं अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस व्यवस्था रखी गई है और संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी। पुलिस द्वारा अभियान चलाकर बड़े-बड़े लोहे का कड़ा पहनकर घूम रहे असामाजिक किस्म के युवकों से कड़ा निकलवा कर हिदायत दी गई। अभियान के दौरान लगभग 400 लोहे का कड़ा पुलिस द्वारा जब्त किया गया है।
