Friday, November 28, 2025

भिलाई क्षेत्र में  पुलिस की सट्टा के अड्डे पर रेड, 3 मोबाइल फोन नगद रुपए जप्त

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई नगर क्षेत्र में दुर्ग पुलिस के द्वारा सट्टा के अड्डे पर रेड कार्यवाही की गई। 3 सटोरियों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई। सटोरियों के कब्जे से 7300रु. नगदी एवं 03 नग माबाईल सहित सट्टा पट्टी बरामद की गई।

Oplus_16908288

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुख्खनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि अवैध कार्य करने बाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान कार्यवाही के दौरान 11 नवंबर को जरिये मुखबीर की सूचना प्राप्त हुआ कि सेक्टर 05 क्रास स्ट्रीट 04 मंच के पास कुछ लड़‌के सार्वजनिक स्थान पर सामुहिक रूप से सट्टा पट्टी लिखने का काम कर रहे है, भिलाई नगर पुलिस के द्वारा रेड कार्यवाही की गई तो मौके पर दो व्यक्ति अंको के सामने हार जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख कर मोबाईल के माध्यम से पैसो का लेन-देन कर जुआ खेलवा रहे थे, पुलिस को देखकर सट्टा लिखाने वाले भाग गये। 2 लिखने वाले को मौके पर पकड़ा गया, जिनके कब्जे से पृथक पृथक 7300रु. नगदी, तीन नग मोबाईल एवं सट्टा पट्टी, नीले स्याही का डाट पेन जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई नगर से प्र.आर. 1048 ब्रम्हानंद देशलहरे, आर. 1752 मोहित यादव थाना पेट्रोलिंग पार्टी एवं एसीसीयू टीम का उल्लेखनिय भूमिका रही है।
अपराध क्रमांक 625/2025 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 एवं 112 बीएनएस नाम आरोपी

1. घनश्याम सोलंकी पिता किशन लाल सोलंकी उम्र 22 साल निवासी जुनवानी खम्हरिया रोड महादेव किराना स्टोर्स के पास चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ.ग.)

2. मनोज मेश्राम पिता स्व. संतराम मेश्राम उम्र 34 साल निवासी सेक्टर 04 सड़क 21 ब्लॉक 08/बी भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)

3. संजय सेनापति पिता नरेन्द्र सेनापति उम्र 44 साल निवासी शांति नगर सड़क 06 खण्डेलवाल के पीछे थाना वैशाली नगर भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news