Saturday, February 22, 2025

पुलिस ने तेजराज को किया परिवार वालों के सुपुर्द

दुर्ग : न्यूज़ 36 : तीसरी मंजिल से हाई टेंशन लाइन पर छलांग लगाने के बाद घायल हुए युवक तेजराज नायक निवासी कालाहांडी उड़ीसा को अस्पताल में अच्छा हो जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर उसे सौंप दिया है। परिवार वालों के सामने तेजराज नायक ने पुलिस को बताया कि वह हैदराबाद में रोजी मजदूरी के लिए गया हुआ था। वहां से परिवार सहित लौट रहा था। ट्रेन में छोटे बच्चे की तबीयत खराब हो जाने के कारण वह दुर्ग स्टेशन पर उतर गया था। यहां पर बच्चों की तबीयत और खराब होने लगी ।इस पर जीआरपी पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया था।

तेजराज की पत्नी ने बताया कि वह बच्चे की तबीयत एवं अपने काम को लेकर दिमागी रूप से परेशान था और उसने दो दिन से कुछ खाया भी नहीं था। इसी परेशानी के चलते उसने उक्त कदम उठा लिया था।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम को तेजराज इंदिरा मार्केट स्थित गणेश मंदिर के पास तीन मंजिला मकान के ऊपरी छत पर चढ़ गया था। पुलिस ने उसे उतारने के लिए काफी मशक्कत की। इसके बाद तीसरी मंजिल की छत से तेजराज ने हाई टेंशन लाइन पर छलांग मार दी थी। हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने के बाद वह 10 फीट ऊंचे टीन के शेड पर जा गिरा था। कुछ देर अचेत रहने के बाद वह खड़ा होकर हाथ में पत्थर लेकर लोगों की ओर फेकने का प्रयास करने लगा। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने टीन की बनी छप्पर पर चढ़कर उसे समझाइए देते हुए नीचे उतरने के लिए कहा। इस पर उनका हाथ झटक तेजराज दौड़ते हुए नीचे कूद गया था। इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा था।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news