Saturday, November 23, 2024

21 करदाताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत चेक बाउंस का मामला

भिलाई : भिलाई करदाताओं ने कर पटाने के लिए भिलाई निगम को चेक दिया था वह सारे चेक बाउंस हो गए । लिहाजा भिलाई निगम के उपायुक्त व संपत्ति कर अधिकारी एनके बंजारे की ओर से संपत्ति कर विभाग के लिपिक शिवकुमार शर्मा ने सुपेला थाने में लिखित शिकायत कर करदाताओं के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज करने का आग्रह किया । मामला राजस्व लेनदेन का था, इसलिए पुलिस ने धारा 155 के तहत न्यायालय की शरण में जाने के लिए कहा । संपत्ति कर विभाग ने कोहका निवासी वीरेंद्र कुमार वर्मा माणिक वर्मा हिंसाराम वर्मा गुरुद्वारा रोड सुपेला निवासी ठाकुर सिंह, दक्षिण गंगोत्री निवासी रविंद्र कुशवाहा, पुष्पक नगर निवासी श्यामा चरण पांडे, सुपेला निवासी राजू माला कांट्रैक्टर कॉलोनी निवासी नावना जैन, कांट्रैक्टर कॉलोनी निवासी मनजीत सिंह बग्गा, सुंदर नगर निवासी उपकार सिंह, हाउसिंग बोर्ड निवासी सुनीता यादव, शांति नगर निवासी खजाना सिंह, वैशाली नगर निवासी आशा देवी, कोहका निवासी कमला देवी गणेशानी, सुंदर विहार निवासी रंजू जायसवाल, मंजू जायसवाल, आशा यादव, अक्षय कुमार एवं विजय कुमार अहमदनगर निवासी शेख लाल अशरफी, पावरहॉउस निवासी मुरलीधर, प्रगति नगर श्यामलाल, दीनदयाल पुरम, खुर्सीपार निवासी गायत्री सिंह का नाम शामिल है

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news