Friday, November 28, 2025

सोशल मीडिया पर घातक हथियारों के साथ पोस्ट करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

78 के खिलाफ की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

भिलाई : न्यूज़ 36 : सोशल मिडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट करने एकाउन्ट होल्डर पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। ऑन-लाईन प्लेटफार्म से अवैध चाकू मंगाने वालों पर दुर्ग पुलिस ने लगाम लगाई है। 03 आरोपियों के विरुद्ध की गई आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। सार्वजनिक स्थल पर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वाले 9 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

Oplus_16908288

06 सटोरियों को भी गिरफ्त्तार किया गया। सटोरियों से 05 मोबाइल, कीपैड एवं नगदी रकम जाप्त की गई। 78 लोगों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधक कार्यवाही की गई।इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया में चाकू, तलवार के साथ फोटो अपलोड करने पर खुर्सीपार में 7 आरोपी शेख अलराज, रवि विश्वकर्मा, अरबाज अली, एस वामसी राव, आसिफ अली, अवनीश, मोहित बंजारे के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

Oplus_16908288

इसी प्रकार उतई में 03 सटोरियों को गिरफ्तार कर 03 मोबाइल एवं नगदी 3300/-रु. कुल 20050/-रुपए एवं भिलाई नगर में 03 सटोरियों को ऑनलाइन सट्टा खिलाते गिरपत्तार किया जाकर उनके कब्जे से 02 मोबाईल, की-पैड कुल 15300/- रु. बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट की कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया।

 

पुलिस थाना-छावनी

सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन कर अट्टेबाजी करने वाले 9 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत उत्तई से 04, सुपेला से 04 एवं पदमनाभपुर से 01 आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

इसके अतिरिक्त अभियान चलाकर 78 लोगों के विरुद्ध 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमे पुरानी मिलाई 10, खुर्सीपार 7, छावनी 4, सुपेला 8, वैशाली नगर 4, भिलाई नगर 5, नेवई 4, मोहन नगर 4, दुर्ग 6, पद्मनाभपुर 3 सहित अन्य थाना क्षेत्र में कार्यवाही कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news