Saturday, December 21, 2024

सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराते हुए बदमाश को पुलिस ने पकड़ा

दुर्ग : न्यूज़ 36 : दुर्ग शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में चाकूबाजों,असामाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही हैै। इसी क्रम में दिनांक 14 अक्टूबर को मुुखबिर से सूचना मिली कि इंदल साहू निवासी सिकोला बस्ती दुर्ग का शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे लोहे की तलवार लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोेगों को डरा धमका रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु तत्काल पुलिस पार्टी घटना स्थल के लिए रवाना की गई। जहां मुखबिर केे बताये हुए स्थान शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे सिकोला बस्ती दुर्ग में पेट्रोलिंग पार्टी पहुंचनेे पर एक व्यक्ति लोहेे की धारदार तलवार को लहराते हुए लोगों को डराते धमकाते हुए मिला। उसने जैसे ही पुलिस पार्टी को देखा तो भागने लगा जिसे घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ा गया। उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम इंदल साहू पिता महेशी साहू उम्र 34 साल निवासी सिकोला बस्ती आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे दुर्ग थाना मोेहन नगर का रहनेे वाला बताया। आरोपी के कब्जे से एक प्रतिबंधित आकार केे धारदार लोेहे की तलवार को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी केे विरूद्ध अपराध क्रमांक 512/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट अतंर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया तथा गिरफ्तार आरोपी कोे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोेहन नगर नवी मोेनिका पाण्डेेय , सउनि. राजेश कुमार पाण्डेेय , आरक्षक जितेन्द्र अवस्थी, शकील खान एवं एमन चन्द्राकर की विशेेष भूमिका रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news