Saturday, February 22, 2025

4 किलो गांजा के साथ आरोपी को उतई पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 : थाना उतई अंतर्गत ग्राम कातरो से चिरपोटी रोड के रास्ते पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करते आरोपी को उतई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस के मुताबिक 18 फरवरी की शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि कातरो से चिरपोटी रोड पर एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम सत्येंद्र पांडे, 38 वर्ष निवासी रोड नंबर 18 भिलाई सुपेला का रहने वाला बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से 4.079 किलोग्राम चार पैकेट में बंद अवैध मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग60000 रुपए आंकी गई है, एक हीरो होंडा सी जी 04 सी एच 9753 जिसकी कीमत 50000 है तथा दो नग पुराने इस्तेमाली मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news