Saturday, December 21, 2024

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 : ईश्वर लाल वर्मा पिता शिव दयाल वर्मा, उम्र 40 साल, निवासी सेक्टर 06, सड़क 72, क्वाटर नंबर 3/ डी,प्रार्थी द्वारा लिखित शिकायत पत्र थाना प्रभारी कोतवाली थाना दुर्ग के नाम से दिया गया था कि मोबाईल व्हास्टअप ग्रुप के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग और आई.पी.ओ. की सदस्यता के लिये ज्यादा मुनाफे के लालच में फंसाकर दिनांक 12मई 24 से 07जून 24 की अवधि में कुल 24,55,000 रूपये की ठगी करने पर अपराध क्रंमाक 318/2024, 420, भादवि 66(डी) आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन/निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन/निर्देशन में आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी के मोबाईल नंबर का सीडीआर एवं कैफ से आरोपी का पता केरल होने से आरोपी की पतासाजी हेतु टीम तिरूवनंतपुरम केरल रवाना हुई। पता तलाश के दौरान 04 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत् माननीय न्यायालय से रिमाण्ड लेकर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग लाया गया। आरोपीयों मे 01. बी जोई पिता बीनू नांडा उम्र 26 साल निवासी बिट्टो भवन मुंडेला अरू विकटा थाना अरू विकटा जिला तिरूवनंतपुरम केरल,
02. अनुप नाडा पिता साईलन नाडा उम्र 26 साल निवासी बी. एस. भवन कडातरा मंजा थाना अरू विकटा जिला तिरूवनंतपुरम केरल
03. श्री कुमार पिता माडन पिडला आचारी उम्र 37 साल साकिन विजय लक्ष्मी भवन मुक्कुडील कुल्लम पारा थाना बंजारामुड जिला तिरूवनंतपुरम केरल 04. अनुराज पिता चन्द्रशेखर नायक उम्र 37 साल निवासी राजीखवन कोनइन वेइंगा थाना बंजारामुड जिला तिरूवनंतपुरम केरल से पुछताछ करने पर उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया। मामले में आरोपियों से मोबाईल, एटीएम कार्ड, पासबुक एवं वाहन वेगनार कार क्र.ए.एल.74 डी 9595 को जप्त किया गया है। मामले में आरोपीयों के द्वारा एक राय होकर आपराधिक षडयंत्र कर घटना कारित करने पर प्रकरण में धारा 120 बी भादवि जोडी गयी है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सउनि पूरनदास, प्र.आर. चन्द्रशेखर बंजीर आरक्षक सुरेश कुमार, राजकुमार चंद्रा, चित्रसेन साहू, जावेद खान एवं म.आर. आरती सिंह का योगदान रहा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news