भिलाई : न्यूज़ 36 : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उतई पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले आरोपी को पकड़ा। उसके पास से गांजा जब्त किया गया है। उतई पुलिस ने बताया कि 5 अगस्त को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जोरा तराई बीएसपी प्लांट जाने के रास्ते पर नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए संदेही को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी संतोष महिलांगे के पास से एक पॉलिथीन के अंदर रखा हुआ मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। आरोपी संतोष महिलांगे निवासी शंकर नगर जोरा तराई थाना उतई के पास से 1.110 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।