Sunday, December 22, 2024

पिस्टल व जिंदा कारतूस रख कर घूमते आरोपी मान्या उर्फ अक्षय दुबे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग दुर्ग के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) अभिषेक झा, एवं पुलिस अधीक्षक (शहर दुर्ग ) मणिशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में एवं विजय यादव थाना प्रभारी मोहन नगर जिला दुर्ग के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्व ,हथियार रखकर घूमने वालों व चाकू बाजो के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 30.12.23 को मुखबिर से सूचना मिली कि मान्या उर्फ अक्षत जो की हरा कथा रंग का चितकबरा फुल शर्ट व नीले रंग का जींस पैंट जो जगह-जगह से फटा हुआ डिजाइन का कपड़ा पहना हुआ है। दादा बाडी गार्डन दीपक नगर दुर्ग के पास बैठा हुआ है। जो अपने कमर में पिस्टल दबाकर रखा हुआ है । मुखबिर की सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्राप्त दिशा निर्देश में टीम मौके तसदीक हेतु रवाना हुई । टीम द्वारा घटना स्थल दादा बाडी गार्डन दीपक नगर दुर्ग के पास मामले के आरोपी मान्या उर्फ अक्षत दुबे पिता विजय शंकर दुबे उम्र 22 साल साकिन कादंबरी नगर दुर्गा मंदिर के पास लव कुश भवन के पास दुर्ग में घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी द्वारा अपने जींस पैंट के कमर में एक देसी मेड पिस्टल जिसका बैरल पर MADE IN USA NO. 1101 लिखा हुआ है, एवं दूसरे तरफ 7.65 M. M लिखा तथा जींस पैंट के जेब में 03 नग जिंदा कारतूस रखे मिला। जिसके संबंध में उससे वैध कागज़ात मांगा गया जिस पर मान्या द्वारा कोई कागज नहीं होना बताया ।आरोपी को धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध सबूत पाए जाने से पिस्तौल व कारतूस को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरोध अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक डिमांड में भेजा गया।

इस उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहन नगर विजय कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक गुप्तेश्वर यादव,आरक्षक क्रांति शर्मा, रितेश अग्निहोत्री, संजय सोनी मुरली सोनी, एवं राजेंद्र बंछोर की विशेष भूमिका रही ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news