Friday, January 3, 2025

पुलिस ने चड्डी बनियान गिरोह के सदस्य को इंदौर से दबोचा

भिलाई : न्यूज़ 36 : रसमडा के टिंबर कारोबारी दिलीप मिश्रा व उसकी पत्नी को बंधक बनाकर घर में डाका डालने वाले गिरोह के मुखिया काला भैया उर्फ जगदीश सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक और आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गया आरोपी राजेंद्र कटार डकैती व चोरी के जेवर को आप खपाने वाले कपिल जैन के लिए काम करता था। दुर्ग पुलिस की टीम 19 दिन तक मेले में दुकान लगाने वाला बनकर किराया का मकान तलाशने के नाम पर आरोपी राजेंद्र को खोजती रही और सुराग मिलने पर गिरफ्तार किया। आरोपी से 600 ग्राम सोने की सिल्ली और 340 ग्राम चांदी की सिल्ली वह जेवर गलाने वाली मशीन जप्त की गई है। इसकी कुल कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है।
बता दे की 7 जून 24 को दिलीप मिश्रा के घर डकैती पड़ी थी। इस मामले में पुलिस ने ग्राम नरवाली जिला धार मध्य प्रदेश निवासी आरोपी जगदीश उर्फ काला भाया उसके साथी भंगू डाबर और डकैती के आभूषण कब आने वाले नूर सिंह चौहान को गिरफ्तार किया था । डकैती गिरोह में शामिल आरोपियों ने एनएसपीसीएल कॉलोनी के दो घरों से लाखों रुपए के जेवर चोरी करने की भी बात स्वीकारी थी । आरोपी नूर ने बताया था कि वह इंदौर के कारोबारी कपिल जैन के लिए एजेंट का काम करता था।

इतने हाईटेक अपराधी थे कि पुलिस की फोटो भी उनके पास थी 
चड्डी बनियान गिरोह के अपराधियों का नेटवर्क इतना मजबूत है कि उनके पास दुर्ग पुलिस की टीम में शामिल दो पुलिस कर्मी एएसआई गुप्तेश्वर यादव और प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह की फोटो थी। इन आरोपियों के मुखबिरों ने उन्हें पुलिस वालों की फोटो उपलब्ध कराई थी। इसके बाद से आरोपी पुलिस वालों का लोकेशन पता चलते ही अपना ठिकाना बदल देते थे।।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news