Monday, December 23, 2024

नशे के खिलाफ जारी है लगातार पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

भिलाई : जिले में नशे के अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) डॉ. अनुराग झा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक, (भिलाई नगर) विश्व दीपक त्रिपाठी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल व थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक ममता अली शर्मा के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना वैशाली नगर की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान एसीसीयू की टीम को मुखबिर से पता चला की शकुन्तला विद्यालय के पास रामनगर निवासी गुरजीत सिंह उर्फ रूड़ लोगों को घूम घूम कर लोगों से संपर्क कर मादक पदार्थ हेराईन (चिट्टा) बेच रहा है। कि सूचना मिलने पर टीम द्वारा गुरजीत सिंह उर्फ रूड़ को गायत्री प्रज्ञापीठ बरगद पेड़ के पास रामनगर में घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ रूड़ पिता दलवीर सिंह उम्र 25 साल निवासी मकान नम्बर 131/बी सांई नगर सुभाष चौक कैम्प 01 भिलाई वर्तमान पता भिलाई टिम्बर शकुन्तला विद्यालय के पास रामनगर वैशाली नगर भिलाई है। उसकी मौके पर विधिवत् तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 06 ग्राम मादक पदार्थ हेराईन (चिट्टा), इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, बिक्री की रकम 39,400/- रूपये मिला। जिससे मौके पर कार्यवाही करते हुए उक्त नशीली पदार्थ सहित इलेक्ट्रानिक मशीन, नगदी रकम व घटना में इस्तेमाल 01 एक्टिवा वाहन बिना नम्बर की जुमला कीमती तकरीबन 1,15,580/- रूपये की मशरूका बरामद कर जप्त किया गया। मौके पर ही आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की गयी। थाना वैशाली नगर से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 01/2024 धारा 21 (क), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत् पजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर से उप निरीक्षक घनश्याम सिंह नेताम, सउनि केशेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक राजेश सिन्हा, दुर्गेश राजपूत, भूपेन्द्र बघेल एवं एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. सगीर खान, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिन्कू सोनी, राकेश चौधरी, राकेश अन्ना, गुनित कुमार, भावेश पटेल की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news