Friday, December 27, 2024

छत्तीसगढ़ में देशी शराब की बोतल में मिला जहरीला सांप, मचा हड़कंप

जांजगीर-चांपा : जिला के पामगढ़ में स्थित शराब दूकान से लिए देशी शराब की बोतल में एक जहरीला सांप मिला, जिसे देखते ही ख़रीददार हड़बड़ा गया। खबर आग की तरह आस-पास में फ़ैल गई। जिसे देखने के लिए शराब खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस खबर से शराबियों में हड़कंप मच गई।

दरअसल सोनसरी निवासी वीरेन्द्र दास अपने साथी के साथ पामगढ़ के शराब दुकान पहुंचा, उसने देशी शराब खरीदी और पिने के लिए पास ही में बैठ गया। उसने शराब की बोतल जैसे ही खोलने के लिए उठाया। उसे उसमे पूरा सांप मरा हुआ तैरता नजर आया।


देखे कर वह हड़बड़ा गया। उसे अपने साथी को बताया दोनों पूरा सांप देखे कर हैरत में पड़ गए। यह बात वहां बैठे शराबियों को लग गई | देखते ही देखते शराबी इक्क्ठा हो गए।

बताया जा रहा की सांप बेरिया करार है। जो बहुत ही जहरीला होता है। मौजूद शराबियों में डर समा गया। क्योकि शराब की बोतल सील बंद है। पामगढ़ के देशी शराब दुकान के सेल्समैन शिव दयाल बर्मन ने बताया शराब काटून में भर कर आता है जिसे हम वितरित करते हैं। शराब बेयर हॉउस से आती है। बोतल में 14 अक्टूबर 2022 की सील लगी हुई है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news