पीएम श्री स्कूल गभरा, संकुल-घुघुवा क में 5वी कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दिया गया।
सबसे पहले 5 वी कक्षा के बच्चों को फूल माला एवं ग़ुलाल लगाकर स्वागत किया गया फिर प्रतीक चिन्ह के
रूप में कंपास बॉक्स प्रत्येक बच्चों को दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों को नास्ता दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से सहायक शिक्षक श्री मंगलू राम पारधी अतिथि शिक्षक के रूप में कु. दीक्षा, कु. चेतेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि श्री मेहत्तर वर्मा विधायक प्रतिनिधि श्री रमेश कुर्रे एवं सफाई कर्मी, रसोइया मौजूद थे.।